Uncategorized

घाव जरूरी हैं।

Read it….

ह्रदय

मानव जीवन में घाव का बड़ा महत्व है। घाव व्यक्ति का ध्यान अपनी ओर केंद्रित करने मे बड़ी भूमिका अदा करता है। परंतु कुछ घाव ऐसे होते है जो प्रत्यक्ष रूप से शरीर में ना होकर अप्रत्यक्ष रूप से दिल में, दिमाक में और स्वाभिमान को छति पहुँचाते है।
ये घाव दिखाई नही देते किंतु दर्द बहुत देते है , ये आपकी अंतर आत्मा को चोट पहुँचते हैं। ये हमारी मानशिक्ता को अपना शिकार बनाते है, और इसका विपरीत प्रभाव हमारे आत्मविश्वास पर पड़ता है। धोखा, फ़रेब, हद से ज्यादा उम्मीद, विश्वासघात, अन्याय, तिरस्कार, अपमान, हीनभाव, पक्षपात, दया आदि इस घाव के प्रमुख कारक है।
ये घाव मानव जीवन को दुविधा में डालने में अहम भूमिका अदा करते है।

परंतु अगर इन्हे सकारात्मक नजरिये से सोचें तो एक सुयोग्य मानव जीवन का श्रजन करने में बहुत बड़ा योगदान देते हैं।

हम उन घावों के दर्द को अपनी प्रेरणा मानकर मेहनत…

View original post 267 more words

Leave a comment